
फरीदाबाद, 7 फरवरी। हरियाणा के फरीदाबाद में आज से 38वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले की भव्य शुरुआत हुई। इसमें उड़ीसा व मध्यप्रदेश के कलाकारों ने जलवा बिखेरा। इस बार सूरजकुंड मेले में 42 देशों के 648 प्रतिभागी अपनी कला और संस्कृति की झलक पेश कर रहे हैं। मेले में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के हस्तशिल्पी, कलाकार और कारोबारी अपनी अनूठी कारीगरी का प्रदर्शन कर रहे हैं।
इससे पहले, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रिबन काट कर इसकी शुरुआत की। इस रंगारंग मेले का आयोजन 23 फरवरी तक होगा। इसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में कलाकार और शिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं।
हर साल किसी एक राज्य को थीम राज्य के रूप में चुना जाता है, लेकिन इस बार मेले में दो थीम राज्य हैं- ओडिशा और मध्य प्रदेश। इन राज्यों की पारंपरिक कला, शिल्प, संगीत और व्यंजन मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
प्रशासन ने मेले की सुरक्षा के लिए सख्त इंतजाम किए हैं। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, और पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा, आगंतुकों की सुविधा के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था, ई-रिक्शा सेवा और मेडिकल इमरजेंसी के इंतजाम किए गए हैं।
सूरजकुंड मेला न केवल देश के सबसे बड़े हस्तशिल्प मेलों में से एक है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसिद्ध है। इस मेले के जरिए कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने और व्यापार बढ़ाने का अवसर मिलता है।