
सूरजकुंड मेले की देश और विदेशों में साख
देश-दुनिया की संस्कृति और कला देखने का मौका
केंद्रीय पर्यटन मंत्री और सीएम ने मेले का किया अवलोकन
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 फरवरी। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज कहा कि महाकुंभ की तरह सूरजकुंड मेला कला और संस्कृति का महाकुंभ है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का रिबन काटकर शुभारंभ करते हुए शेखावत ने कहा कि यह मेला प्रधानमंत्री के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश को भी दोहराता है।
शेखावत ने मेले के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा, पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा और मेला अथॉरिटी के अधिकारियों को बधाई दी।
वहीं, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शेखावत समेत वहां मौजूद सभी मंत्रियों और विधायकों का अभिनंदन किया और कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला देश ही नहीं दुनिया की पहचान बन चुका है और मुझे यहां पहुंच कर गर्व महसूस हो रहा है। यहां आकर मुझे देश और दुनिया की संस्कृति और कला देखने का मौका मिला है। उन्होंने मेले में भाग लेने वाले शिल्पकारों की शान में चंद लेने भी कहीं।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम और तमाम उच्चाधिकारी मौजूद थे। उद्घाटन के बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ मेले का अवलोकन भी किया।