Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 जनवरी। फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन मंजिला इमारत से सटी जमीन पर नगर निगम के द्वारा जेसीबी से नाले की खुदाई की जा रही थी। वहीं, गलत तरीके से खुदाई के दौरान इमारत एक तरफ झुक गई और कॉलोनी में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची इमारत को सीधा करने के लिए बांस की बल्ली की मदद ली गई। वहीं पुलिस के द्वारा आने जाने वाले रास्ते को बैरिकेड के द्वारा बंद किया गया।
तीन मंजिला इमारत के मालिक लवनीश भारद्वाज ने बताया कि नगर निगम के द्वारा जेसीबी से नाले की खुदाई की जा रही थी। गलत तरीके से खुदाई के कारण इमारत एक तरफ झुक गई। इसकी सूचना पुलिस और नगर निगम को दी। टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर तीन मंजिला इमारत को बांस की बल्ली से सपोर्ट लगाकर सीधा किया गया।
पर्वतीय कॉलोनी चौकी इंचार्ज ने बताया कि इस घटना की सूचना मिली। नगर निगम के द्वारा जेसीबी से नाले की खुदाई की जा रही थी। गलत तरीके से खुदाई के कारण तीन मंजिली इमारत एक तरफ झुक गई और तुरंत ही नगर निगम की टीम ने बांस बल्ली की मदद से इमारत को सीधा किया। इस इमारत को तुड़वाकर दोबारा से मरम्मत की जाएगी।



