File Photo Source: Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 जनवरी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को स्थानांतरित किए गए इंडस्ट्रियल प्लॉट से संबंधित अलॉटियों की समस्याओं के समाधान हेतु तीन विशेष शिकायत निवारण कैंप का आयोजन किया जाएगा।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एस्टेट ऑफिसर-I कार्यालय में जनवरी, फरवरी तथा मार्च माह की 19 तारीख को –
प्रात 11 बजे यह कैंप उन सभी अलॉटियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनके औद्योगिक प्लॉट एचएसवीपी से एचएसआईआईडीसी को ट्रांसफर किए जा चुके हैं और जिन्हें उक्त ट्रांसफर से संबंधित विभिन्न प्रशासनिक अथवा तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कैंप के माध्यम से अलॉटियों की शिकायतों की मौके पर ही जांच कर उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। सभी संबंधित अलॉटी अपने औद्योगिक प्लॉट से संबंधित आवश्यक दस्तावेज़, जैसे अलॉटमेंट लेटर, ट्रांसफर से जुड़े दस्तावेज़, भुगतान रसीदें, पत्राचार एवं अन्य प्रासंगिक अभिलेखों के साथ कैंप में आए, ताकि उनकी शिकायतों का विधिवत परीक्षण कर त्वरित समाधान किया जा सके।
प्रवक्ता ने बताया कि यह शिकायत निवारण कैंप इस उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है कि अधिक से अधिक अलॉटी एक ही स्थान पर प्रशासनिक सुविधा प्राप्त कर सकें और उनकी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण हो सके। संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे, ताकि शिकायतों का प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।



