Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 29 दिसंबर। फरीदाबाद में बीती रात से एक बार फिर से कोहरा देखने को मिल रहा है। जिसके चलते आज सुबह फरीदाबाद कोहरे की चादर में उठा। लोगों ने जैसे ही घर की खिड़कियां खोली तो देखा कि चारों तरफ कोहरा ही कोहरा दिखाई दिया। मानो आज सूर्य देव दर्शन ही न देने वाले हों।
वहीं नेशनल हाईवे की बात करें तो वहां पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है और कोहरे के कारण वाहन धीमी गति में चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फिलहाल हम भी अपने दर्शकों और पाठकों से अपील करेंगे कोहरे में यदि वाहन लेकर जाए तो धीमी गति से चले और डिपर लाइट का इस्तेमाल करें। वहीं चेतावनी वाले रिफ्लेक्टर भी अपने वाहन पर चिपकाए, ताकि किसी भी होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके।



