विजेता खिलाड़ियों को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह करेंगे सम्मानित
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान की रहेगी विशेष उपस्थिति
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 दिसंबर। सांसद खेल महोत्सव 2025 का आज ताऊ देवीलाल स्टेडियम में भव्य समापन होगा। तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि समारोह में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान एवं पूर्व राज्यसभा सांसद दिलीप तिर्की की विशेष और गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। फिट इंडिया के संकल्प के साथ आयोजित यह महोत्सव युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच देने का सशक्त माध्यम बना है।
जिला खेल अधिकारी आरती कोहली ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेल आयोजन में 10 खेल स्पर्धाओं—एथलेटिक्स, कबड्डी (एनएस), फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, कुश्ती, बॉक्सिंग, आर्चरी, जूडो एवं जिम्नास्टिक—में 2898 खिलाड़ियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन किया। गुरुग्राम, रेवाड़ी और नूंह जिलों में आयोजित ये प्रतियोगिताओं न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाई, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी नई ऊर्जा प्रदान की। आरती कोहली ने बताया कि आज दोपहर 3 बजे आयोजित समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।



