
Image Source : social media
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 21 जुलाई। फरीदाबाद के भाकरी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है जिसके चलते गांववासी इकट्ठा होकर क्षेत्र की पाली चौकी में पहुंचे और पुलिस से जानने की कोशिश की कि आखिर 25 वर्षीय दीपक की मौत कैसे हुई। मीडिया से बातचीत करते हुए मृतक के पिता सतपाल ने बताया कि बीती रात को गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ उसका बेटा घर से निकला था लेकिन उन्हें सुबह सूचना मिली कि उसके बेटे का शव सिविल अस्पताल के शव ग्रह में पुलिस द्वारा रखवाया गया है । जिसके बाद उनके पांव तले जमीन खिसक गई थी । मृतक के पिता सतपाल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने उन्हें बिना सूचना दिए ही उनके बेटे का शव पोस्टमार्टम हाउस रखवा दिया, जबकि उन्हें यह नहीं बताया गया कि उनके बेटे की मौत कैसे हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पड़ोस के रहन वाला एक दबंग परिवार है जिनका बेटा उसके सबसे छोटे बेटे दीपक को किसी काम के चलते अपने घर लेकर गया था जिसके बाद उनका बेटा घर नहीं लौटा । उन्होंने साफ आरोप लगाया कि उक्त युवक या उसके परिवार द्वारा उनके बेटे की हत्या की गई है, जिसे पुलिस छुपा रही है। उन्होंने मीडिया के सामने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि आखिर उनके बेटे की मौत कैसे हुई इसके बारे में पुलिस साफ साफ बता दें।
इस पर जब मीडिया मौजूद पुलिस अधिकारी से बात करने आफिस में गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया।
वहीं, अब देखना होगा कि 25 वर्षीय दीपक की मौत का खुलासा पाली चौकी पुलिस कब तक करती है। यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन जिस तरह से परिजनों ने मामले के बारे में अपना बयान दिया है उससे यह तो साफ होता है कि उनके बेटे के साथ कुछ तो गलत हुआ है जिसके कारण उसकी जान गई है।
आपको बता दें सभी आरोप मृतक युवक के पिता लगा रहे हैं, जिनकी पुष्टि BSN नहीं करता है।