
Image Source : Social Media
Image Source : Social Media
गुरुग्राम : गुरुग्राम में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। एसपीआर रोड पर जिला डीटीपी द्वारा बुलडोजर चलाया गया, जिससे करीब तीन एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन पर कब्जा मुक्त किया गया। यह जमीन दूसरे जिलों के लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की गई थी।
गुरुग्राम प्रशासन के द्वारा अब तक 160 एकड़ ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। यह कार्रवाई गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) के द्वारा की जा रही है, जो सरकारी जमीन और ग्रीन बेल्ट पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार सक्रिय है।
इस अभियान के तीसरे दिन एसपीआर रोड पर कार्रवाई करते हुए नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने बताया कि यहां के करीब तीन एकड़ सरकारी भूमि पर विभिन्न लोग झुग्गियां और नर्सरी बना चुके थे। इन लोगों ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से आकर इस भूमि पर कब्जा किया था, और यहां रेस्टोरेंट और नर्सरी सहित अन्य व्यापारिक गतिविधियां चला रहे थे।
आरएस बाठ ने कहा कि इन कब्जों ने न केवल सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया था, बल्कि शहर की सुंदरता को भी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के कब्जों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस प्रकार की कार्रवाई के जरिए प्रशासन यह संदेश देना चाहता है कि कोई भी व्यक्ति अब सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नहीं कर सकता।
गुरुग्राम प्रशासन द्वारा किए जा रहे इस एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव से यह साबित होता है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले किसी भी व्यक्ति को अब बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।