2025 में अब तक 128 दिन तक प्रदूषित हवा में सांस लेते रहे साइबर सिटी के निवासी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (प्रवीण शर्मा), 5 नवंबर। गुरुग्राम को दस सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में गुरुग्राम चौथे स्थान पर है। सेंटर फार रिसर्च ऑन क्लीन एयर द्वारा 2025 में अब तक जारी डाटा में असम के बर्नीहाट को जोकि 222 दिन तक प्रदूषित हवा के चलते पहले स्थान पर रखा है। दूसरे स्थान पर देश की राजधानी दिल्ली आती है जो कि 140 दिनों तक प्रदूषित हवा में रही। तीसरे स्थान पर बिहार का हाजीपुर आता है और चौथे पर हरियाणा के गुरुगाम को दिखाया गया है। जहां के निवासियों ने 128 दिनों तक सेहत के लिए हानिकारक हवा में सांस ली है। गुरुग्राम में प्रदूषण का कारण जहां यहां के बढ़ते यातायत के दबाव को बताया वहीं, सड़कों पर उड़ती धूल और निर्माण कार्यों के साथ-साथ दूसरे राज्यों में जलती पराली भी इसका कारण है।



