Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 जनवरी। नोडल ऑफिसर आर एस बाठ की टीम ने मानेसर इलाके में शुक्रवार सुबह अतिक्रमण हटाने को लेकर जबरदस्त कार्रवाई की।
यहां पर सेक्टर 79- 85, 84- 88, 86 -90, 87-91 की डिवाइडिंग रोड पर सर्विस यूटिलिटी एरिया में अतिक्रमण किया हुआ था।
यह 160 मीटर की डिवाइडिंग रोड है। रोड पर पहले से काम चल रहा है। नोडल अधिकारी बाठ के अनुसार कुछ लोगों ने इसकी सर्विस यूटिलिटी एरिया में कब्जा कर रखा था। जिसको लेकर आज कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान जीएमडीए के sdi इंफ्रा पवन कुमार, सत्येंद्र आर्य आदि भी मौजूद रहे।



