Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 अक्टूबर। गुरुग्राम पुलिस ने दुकानदार के साथ मारपीट करके नगदी छीनने और जबरन मंथली मांगने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर को पुलिस चौकी पटौदी रोड़ को दी एक शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी गली नंबर-6 गांधी नगर के पास पान व समोसे की दुकान है। 5 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे वह और उसका छोटा भाई दुकान पर थे। तभी 10-15 लड़के अपने हाथों में डंडे लेकर आए और आते ही उन दोनों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करते हुए उन लोगों ने दुकान का काउंटर व समान बाहर फेंक दिया और दुकान से 18 हजार रुपये भी निकाल कर ले गए। इससे पहले भी गांधी जयंती को ये लोग उनके साथ मारपीट करके दुकान के काउंटर से करीब 3 हजार रुपये निकालकर ले गए थे। अब उनके साथ दोबारा मारपीट करके दुकान से रुपये निकाले है और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर मंथली नहीं दोगे तो ऐसा ही होता रहेगा। शिकायत पर थाना शिवाजी नगर में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस चौकी पटौदी रोड़ ने इस मामले में 3 आरोपियों को 7 अक्टूबर को नजदीक रैन बसेरा टैंक रोड़ हीरा नगर से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अजय सिंह उर्फ चीनी निवासी गांव धारी दुमका अल्मोड़ा (उत्तराखंड), ऋतिक भट्ट निवासी गांव अतरंगा बैट्डी (उत्तराखंड) और रिषभ तिवारी उर्फ भोला निवासी गांव शुकाल्या अमेठी (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों की कुछ दिन पहले शिकायतकर्ता के साथ पैसों को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके चलते उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि अजय सिंह उर्फ चीनी के खिलाफ चोरी का 1 मामला गुरुग्राम में अंकित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



