Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 अक्टूबर। गुरुग्राम में संबंध तोड़ने से नाराज एक प्रेमी ने दिनदहाड़े अपनी पूर्व प्रेमिका को गोली मार दी। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उद्योग विहार थाना पुलिस ने फरार सिरफिरे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली शिवांगी तिवारी (30) के रूप में हुई है। वह एक कंपनी में काम करती है। वहीं, आरोपी युवक का नाम विपिन है। वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है।

मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया है कि युवती डूंडाहेड़ा में किराए के मकान में रह रही थी। विपिन के साथ पहले शिवांगी की दोस्ती थी, जो बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गई। हालांकि, हाल ही में शिवांगी ने इस रिश्ते को खत्म कर दिया था, जिसे युवक स्वीकार नहीं कर पाया।
लोगों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे शिवांगी खाना लेने जा रही थी। इसी दौरान विपिन वहां आया और युवती पर देसी पिस्टल से गोली मार दी। युवती को गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक लड़की के कंधे पर गोली लगी है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि विपिन निजी कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है।
वहीं, अस्पताल में भर्ती युवती का कहना है कि विपिन को वह जानती थी। युवती ने कहा- आज वह मुझे जबरदस्ती अपने साथ ले जाना चाह रहा था। जब मैंने इनकार किया तो उसने गोली चला दी। मेरी उससे दोस्ती नहीं थी, वह अपने मन में क्या सोच रहा था मुझे नहीं पता।
जबकि, युवती का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि पेशेंट की हालत खतरे से बाहर है। हालांकि, गोली लगने से उसका खून काफी बह गया है। उसे रिकवर होने में समय लगेगा।



