Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 अक्टूबर। गुरुग्राम में अब महिला चोर गिरोह ने त्यौहारों का फायदा उठाते हुए जेवर महल के शोरूम से लाखों के गहने पर हाथ साफ किया है। चोरी की पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल यह महिला चोर गिरोह पुलिस के लिए सिरदर्दी बन गया है, जो त्यौहारी सीजन में भीड़ का फायदा उठा बड़ी सफाई से अपने काम को अंजाम दे रहा है।
यह वारदात सदर बाजार में अनुश्री ज्वेलर्स के यहां चोरी के अगले दिन यानी 18 अक्टूबर की है। जेवर महल शोरूम से गहने चुराते महिलाएं सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कैसे दो शातिर महिलाएं लक्ष्मी नगर स्थित जेवर महल ज्वेलरी शोरूम में घुसी और सेल्स गर्ल का ध्यान भटकते ही करीब पांच लाख के गहने चुराकर फरार हो गईं।
त्योहार होने की वजह से दुकान में भीड़ थी। दो महिलाएं जेवर महल शोरूम में ग्राहक बनकर दाखिल हुईं। दोनों ने शोरूम के कर्मचारियों को अपनी बातों में उलझाकर रखा।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला ने सेल्स गर्ल का ध्यान भटकाने के लिए उनसे विभिन्न गहनों को दिखाने की मांग की, जबकि दूसरी महिला ने मौके का फायदा उठाकर काउंटर से सोने की अंगूठी और अन्य कीमती गहने चुरा लिए। दोनों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि कर्मचारियों को तुरंत भनक तक नहीं लगी।
शोरूम मालिक राकेश वर्मा ने बताया कि जब कर्मचारियों को स्टॉक में कमी का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दोनों महिलाओं की हरकतें साफ नजर आईं। चोरी गए गहनों की कीमत पांच लाख रुपये से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की चोरी हुई है। एक दिन पहले ही अनुश्री ज्वेलर्स के शोरूम में ऐसी ही घटना सामने आई थी। हमें शक है कि ये दोनों महिलाएं किसी बड़े गिरोह का हिस्सा हो सकती हैं। इस तरह की चोरी की वारदातों से स्थानीय व्यापारियों में चिंता का माहौल है।
वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई इन महिलाओं के बारे में जानकारी दे सकता है, तो वह तुरंत नजदीकी थाने से संपर्क करे।
एसएचओ मदन लाल का कहना है कि ज्वैलर्स की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में लगता है कि ये दोनों महिलाएं पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं।



