Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने के मामले में शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपीआर रोड पर 14 जुलाई को शाम 5.30 के करीब कार से जा रहे सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की गई थी। जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। इस मामले में पुलिस अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-31 के प्रभारी आनंद कुमार की टीम ने इस मामले में 2 और आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान प्रदीप शेरावत (उम्र-35 वर्ष, शिक्षा 10वीं) निवासी दयानंद कॉलोनी सेक्टर 5 जिला गुरुग्राम (हरियाणा) और गगनदीप उर्फ जज निवासी बाबा रामलाल नगर जिला फिरोजपुर (पंजाब) के रूप में हुई। प्रदीप को 30 अक्टूबर को और गगनदीप को 3 नवंबर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि गगनदीप ने अपने अन्य साथी (दीपक नांदल) के कहने पर प्रदीप को खेड़की दौला गुरुग्राम से अवैध हथियार उपलब्ध करवाए थे। प्रदीप ने यह अवैध हथियार शक्ति सिंह को उपलब्ध करवाए थे, जिनसे इस वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि प्रदीप पर मारपीट करने का 1 मामला जिला गुरुग्राम में और गगनदीप उर्फ जज पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, हत्या का प्रयास करने, हत्या करने, एनडीपीएस एक्ट, शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 27 मामले पंजाब में पहले से ही दर्ज हैं।
गुरुग्राम पुलिस इस मामले में अब तक 10 आरोपियों विशाल, हितेश, गौतम उर्फ छोटू, रमनदीप उर्फ पेट्रोल, शुभम उर्फ काला, शक्ति पांचाल व रामनिवास उर्फ कालू, सुनील सरधानिया, प्रदीप और गगनदीप उर्फ जज को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके पास से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई गाड़ी व हथियार इत्यादि भी बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा प्रदीप को कल 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया और गगनदीप उर्फ जज को भी कल अदालत के सम्मुख पेश करके 5 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान उनके अन्य साथियों और अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



