Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने झगड़े की रंजिश में 28 वर्षीय युवक का अपहरण करने, लाठी-डंडों से पिटाई करके उसकी निर्मम हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वारदात/अभियोग का संक्षिप्त विवरण: 18 जनवरी को पुलिस थाना फरुखनगर को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक लड़ाई-झगड़े में लगी गंभीर चोटों के कारण ईलाज के लिए CHC फरुखनगर में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम हॉस्पिटल पहुंची और पीड़ित की MLR रिपोर्ट प्राप्त करके डॉक्टर से पीड़ित के ब्यान लेने के लिए राय ली तो डॉक्टर द्वारा पीड़ित को सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-10 रेफर करना लिखा। पुलिस टीम सिविल हॉस्पिटल सेक्टर-10 पहुंची, लेकिन पीड़ित वहां नहीं मिला, जिससे संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि पीड़ित को आर्टिमिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आर्टिमिस हॉस्पिटल पहुंचकर पीड़ित की MLR प्राप्त की तथा डॉक्टर से राय ली, जहां डॉक्टर द्वारा पीड़ित को अनफिट फॉर स्टेटमेंट लिखा। इसी दौरान पीड़ित के चाचा ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि पीड़ित विनीत (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव खंडेवला जिला गुरुग्राम (हरियाणा) उसके ताऊ का लड़का है। 17 जनवरी को विनीत खेत से काम करके घर लौट रहा था। जब वह गांव के पंचायती भवन के पास पहुंचा, तभी एक इरटिगा कार में सवार होकर आए कपिल, सागर, सागर उर्फ चीनू, जोगिन्द्र और सत्यप्रकाश ने उसे जबरन पकड़ लिया और गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया। उन्होंने विनीत (पीड़ित) को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा और गंभीर रूप से घायल अवस्था में चिरंजीवी अस्पताल के सामने छोड़कर फरार हो गए। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना फरुखनगर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। 20 जनवरी को विनीत की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर मामले में हत्या से संबंधित धाराएं ईजाद (जोड़ी) की गईं।
पुलिस कार्रवाई/आरोपियों की गिरफ्तारी: पुलिस थाना फरुखनगर ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 22 जनवरी को पंचगांव चौक से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निम्नलिखित के रूप में है:
1. सागर उर्फ चेली (उम्र-25 वर्ष), निवासी गांव खंडेवला, जिला गुरुग्राम।
2. सागर उर्फ चीनू (उम्र-28 वर्ष), निवासी गांव खंडेवला, जिला गुरुग्राम।
3. जोगेंद्र उर्फ चिक्कू (उम्र-25 वर्ष), निवासी गांव खंडेवला, जिला गुरुग्राम।
4. प्रिंस (उम्र-19 वर्ष), निवासी गांव लुहारी, जिला झज्जर।
5. संग्राम (उम्र 25 वर्ष), निवासी गांव जटौली, जिला गुरुग्राम।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि विनीत और सागर उर्फ चेली के बीच 16 जनवरी को झगड़ा हुआ था। इस झगड़े की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने विनीत की रेकी करनी शुरू कर दी और दिनांक 17 जनवरी को मौका पाकर आरोपियों ने विनीत को पकड़कर उसके साथ मारपीट की, फिर उसे गाड़ी में डालकर खेतों में ले गए और वहां लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की। इसके बाद आरोपियों ने विनीत को घायल अवस्था में चिरंजीवी अस्पताल हेलीमंडी के पास फेंक दिया और सीकर (राजस्थान) और उत्तराखंड भाग गए।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड: आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से इनके खिलाफ पहले भी निम्न अपराधिक मामले दर्ज है:-
सागर उर्फ चेली: के विरुद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास व जान से मारने की धमकी के 3 मामले दर्ज हैं।
आरोपी सागर उर्फ चीनू: के विरुद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने के 4 मामले दर्ज हैं।
आरोपी जोगेंद्र उर्फ चिक्कू: के विरुद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी और हत्या समेत 4 मामले गुरुग्राम में दर्ज हैं।
आगामी कार्रवाई: पुलिस द्वारा आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा तथा अभियोग में संलिप्त वाहन व अन्य साक्ष्यों की बरामदगी की जाएगी। मामले की जांच जारी है।



