Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने सोशल मीडिया ऐप Grindr के माध्यम से दोस्ती करके युवक का अपहरण, मारपीट व रुपये ट्रांसफर करने और लूट करने के मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अभियोग/वारदात का संक्षिप्त विवरणः 26.12.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना फर्रुखनगर में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि 23.12.2025 को वह पीजी तसील के सामने खड़ा था। इसी दौरान एक काले रंग की कार वहां आई, जिसमें से 3-4 युवक उतरे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बाद उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर उसका अपहरण कर लिया और विभिन्न स्थानों पर घुमाते हुए उसके साथ मारपीट की। मारपीट करते हुए उन्होंने उसके मोबाइल के माध्यम से बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर कर लिए, फिर उसके परिवार से संपर्क किया तथा झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उसकी मां से PhonePe के माध्यम से 30 हजार रुपये पहले उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कराए और बाद में अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए। 24.12.2025 को उसे झज्जर में छोड़ दिया और जाते समय उससे उसका मोबाइल तथा उसकी चांदी की चेन छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस कार्रवाईः पुलिस ने इस वारदात में शामिल चौथे आरोपी को 22 जनवरी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान ’सोमबीर (उम्र-44 वर्ष) निवासी सुरहेती पिलानिया जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में खुलासाः पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि पीड़ित युवक से उसकी दोस्ती Grindr सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से हुई थी। आपसी बातचीत के बाद 23.12.2025 को रात लगभग 10 बजे पीड़ित को पीजी तसील फर्रुखनगर के पास मिलने के लिए बुलाया और जैसे ही पीड़ित उनकी गाड़ी में बैठा, तभी उसके साथियों रोहित, अनिल और भंवर ने मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट करके उसे बंधक बना लिया। फिर उन्होंने पीड़ित से कुल 35,500 रुपये ट्रांसफर करने, उसका मोबाइल और चांदी की चेन लूटने की वारदात को अंजाम दिया।
बरामदगी व गिरफ्तारीः पुलिस इस मामले में अब तक रोहित, अनिल, भंवर व सोमबीर सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 1 कार और लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद कर चुकी हैं।
आगामी कार्रवाईः आरोपी सोमबीर को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुंसधान जारी है।
अपीलः गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म/एप्लीकेशनों के माध्यम से अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करते समय अत्यंत सावधानी बरतें। बिना किसी परिजन या विश्वसनीय मित्र को सूचित किए, ऐसे अपरिचित लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें।



