Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 दिसंबर। गुरुग्राम के फर्रुखनगर के सिवाडी गांव और आसपास के इलाकों में बिजली कटौती और लाइन फॉल्ट की वर्षों पुरानी समस्या समाप्त होने वाली है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सिवाडी गांव की पंचायती भूमि पर 8.28 करोड़ रुपये की लागत से 33 केवी सब-स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद दर्जनों गांवों को 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण और स्थिर बिजली मिल सकेगी।
वर्तमान में सिवाडी और उसके पड़ोसी गांवों को फर्रुखनगर सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति मिलती है, जो लगभग 12 किलोमीटर दूर है। इतनी लंबी दूरी के कारण बिजली लाइनों में बार-बार फॉल्ट आते थे, जिससे आंधी-बारिश के मौसम में तारों का टूटना एक आम समस्या थी। ग्रामीणों ने इस समस्या को कई बार उठाया था। इसके बाद सिवाडी के सरपंच शेरसिंह ने विधायक बिमला चौधरी से शिकायत की। विधायक ने यह मामला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखा, जिसके बाद सब-स्टेशन निर्माण को मंजूरी मिली।
सवा एकड़ भूमि पर बनेगा सब-स्टेशन
बिजली निगम ने सिवाडी की पंचायती जमीन पर सब-स्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है। पंचायत ने इस परियोजना के लिए सवा एकड़ (1.25 एकड़) भूमि उपलब्ध कराई है। इस नए सब-स्टेशन के निर्माण से सिवाडी, ढाणी सिवाडी, जराऊ-सुंदरपुर, बिरहेड़ा सहित करीब दर्जनभर गांवों को लाभ मिलेगा। घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी, वहीं किसानों को खेतों के लिए पूरे 8 घंटे सही समय पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इससे फॉल्ट और अनियमित कटौती में भारी कमी आएगी।
नवंबर तक निर्माण पूरा होना का लक्ष्य
किसान अब तक बिजली कटौती के कारण दिनभर में केवल 4-5 घंटे ही बिजली प्राप्त कर पाते थे, जो समस्या अब खत्म हो जाएगी। परियोजना की कुल लागत 8.28 करोड़ रुपये है, जिसमें से 2 करोड़ रुपये बिल्डिंग निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। मुख्यालय से टेंडर जारी होने के बाद यह प्रोजेक्ट जेएमडी इलेक्ट्रिकल्स को सौंपा गया है। निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और इसे नवंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
सैनी का जताया आभार
सिवाडी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यह सब-स्टेशन ग्रामीण क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।



