Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 दिसंबर। गुरुग्राम में काले रंग की स्कॉर्पियो सवार युवकों की गुंडागर्दी सामने आई है। इस गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित कार सवार ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है। हालांकि पुलिस की तरफ से इसको लेकर कोई रिप्लाई नहीं मिला है।
मामला बृहस्पतिवार रात का है। कुछ युवकों ने फूलों से सजाकर स्कॉर्पियो को रॉन्ग साइड में दौड़ाया। इतना ही नहीं, इस दौरान सामने से आई एक कार के सामने अपनी स्कॉर्पियो अड़ा दी। साथ ही उसके ड्राइवर को साइड से चलने और जान से मारने की धमकी दी। स्कॉर्पियो सवार युवकों की यह करतूत सामने से आ रही कार के डैश कैम में कैद हुई है। काले रंग की स्कॉर्पियो फूलों से सजी हुई थी और बोनट पर बड़ी फूलों की माला लगी गई है। जो शायद किसी शादी या उत्सव के लिए इस्तेमाल की जा रही थी।
समर्थ माथुर नाम के एक शख्स ने डैश कैम वीडियो के साथ पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी है। पुलिस को भेजी शिकायत में कार मालिक समर्थ माथुर ने बताया कि वह अपनी कार से जा रहा था। अचानक रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही काली स्कॉर्पियो उनके सामने आकर रुकी। स्कॉर्पियो को जानबूझकर उनके रास्ते में अड़ा दिया गया, जिससे टक्कर होने से बाल-बाल बची। इसके बाद स्कॉर्पियो से दो युवक उतरे और आक्रोशित होकर कार के पास आए।
उन्होंने समर्थ माथुर को गाड़ी से बाहर निकालने की कोशिश की और जोर-जोर से धमकियां देने लगे। इसके साथ वे गंदी गालियां देने लगे। युवकों का व्यवहार बेहद आक्रामक था, जिससे समर्थ को अपनी जान का खतरा महसूस हुआ और वह डिवाइडर के साथ-साथ अपनी कार निकाल कर ले गया।
पीड़ित ने गुरुग्राम पुलिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी। साथ ही डैश कैम का वीडियो सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा है। वीडियो में साफ तौर पर स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट, फूलों से सजावट और युवकों की हरकतें कैद हुई हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है।



