मिनी सचिवालय गुरुग्राम के कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजन
डीसी ने प्रशासन को सुदृढ़ करने में आर.सी. बिढान के योगदान की सराहना की
अनुशासन, पारदर्शिता और जनसेवा को प्राथमिकता देने वाले अधिकारी के रूप में रही विशिष्ट पहचान
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 दिसंबर। हरियाणा कैडर के वर्ष 2005 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं गुरुग्राम मंडल आयुक्त रमेश चंद्र बिढान के आज सेवानिवृत्त होने के अवसर पर उनके सम्मान में मिनी सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डीसी ने आर.सी. बिढान को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया। डीसी ने कहा कि गुरुग्राम मंडल आयुक्त के रूप में आर.सी. बिढान ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक पारदर्शिता, अनुशासन और जनसेवा के मूल्यों को मजबूती प्रदान की। उनके कुशल नेतृत्व में मंडल स्तर पर विकास कार्यों को नई दिशा मिली और प्रशासनिक व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हुई।
डीसी ने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें आर.सी. बिढान से विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कई प्रशासनिक चुनौतियों के समय उनके अनुभव एवं सुझावों से प्रभावी समाधान संभव हो पाया, जिससे प्रशासन को मजबूती मिली।
उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर 1965 को जन्मे आर.सी. बिढान ने भोपाल विश्वविद्यालय से बी.ई. तथा पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से एम.ई. की उच्च शिक्षा प्राप्त की। अपने लंबे एवं समर्पित सेवाकाल में उन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।
समारोह में नगर निगम मानेसर के आयुक्त प्रदीप सिंह, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त रविंद्र मलिक, आदिति सिंघानिया (एसीयूटी), गुरुग्राम एसडीएम परमजीत चहल, एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला, अतिरिक्त श्रम आयुक्त कुशल कटारिया, सिटी मजिस्ट्रेट सपना यादव, एसडीएम मानेसर दर्शन यादव, एसडीएम पटौदी दिनेश कुमार, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त विशाल, ओएसडी सिमरन, आर.सी. बिढान की धर्मपत्नी मनीता, पुत्री हीरल, एडीए सूरज कटारिया, पीए राजेश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



