सड़कों, फुटपाथों व सार्वजनिक स्थलों से हटाया गया अतिक्रमण, स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमैंट टीमों ने किया व्यापक अभियान
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 जनवरी। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुगम यातायात योग्य बनाने के उद्देश्य से मिशन अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीमें प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने में जुटी हुई हैं।
सोमवार को नगर निगम की टीमों ने सेक्टर-39, हाउसिंग बोर्ड झाड़सा, सेक्टर-38, सेक्टर-37सी, हीरो होंडा चौक से लेकर उमंग भारद्वाज चौक तक, कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़कों व फुटपाथों पर अवैध रूप से लगाई गई रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबे तथा अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इसके साथ ही अतिक्रमण में प्रयुक्त सामान को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर टीमों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए और यह सुनिश्चित किया कि पैदलयात्रियों एवं वाहनों की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न रहे। स्थानीय नागरिकों ने भी निगम की इस पहल का समर्थन करते हुए इसे शहर की व्यवस्था सुधारने की दिशा में आवश्यक कदम बताया।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि मिशन अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम के तहत यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें।



