77वें गणतंत्र दिवस पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 जनवरी। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला गुरुग्राम के तत्वावधान में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को महाराजा अग्रसेन चौक में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. मनदीप किशोर गोयल ने की। इस अवसर पर डॉ. गोयल द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया, जिसके उपरांत राष्ट्रगान, भारत माता की आरती एवं देशभक्ति उद्घोषों के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।
झंडा फहराने के पश्चात राष्ट्र को संबोधित करते हुए डॉ. मनदीप किशोर गोयल ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम, शहीदों के बलिदान और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। उन्होंने महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल सहित सभी ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और बलिदान के कारण ही आज हम स्वतंत्र भारत में सम्मानपूर्वक जीवन जी रहे हैं।
डॉ. गोयल ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को स्मरण करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ भारतीय संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। गणतंत्र का वास्तविक अर्थ है कि देश की असली शक्ति जनता के हाथों में है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी आज युवा पीढ़ी पर है, जिन्हें ईमानदारी, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाना होगा।

उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है। इस राष्ट्र निर्माण में वैश्य समाज की भूमिका ऐतिहासिक एवं अग्रणी रही है। व्यापार, उद्योग, शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में वैश्य समाज ने देश की आर्थिक रीढ़ बनकर राष्ट्र को सशक्त किया है।
इस अवसर पर गायत्री नाट्ययालय द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को संस्था की ओर से जे.एन. मंगला (पूर्व अध्यक्ष, जीआईए), दिनेश अग्रवाल, विवेक गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता आदि द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था की ओर से बच्चों को ₹22,000/- की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के महासचिव देवेंद्र गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष विवेक गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद एक प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें 2 हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से रामनिवास मंगला, पार्षद सुभाष सिंगला, दयानंद गुप्ता, वी.पी. अग्रवाल, सौरभ तायल, महालक्ष्मी मंदिर महिला अध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता, महासचिव मीना गर्ग, गोपाल जिंदल, जगभूषण गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप मोदी, अमित अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, वेद प्रकाश मंगला, रामानंद गुप्ता, परशुराम गुप्ता, नवीन गोयल, अजय जैन, ए.के.एस. अरुण जैन, आर.एन. गुप्ता, अनिल सिंगला, गोपाल जिंदल, पीयूष सिंघल, एस.पी. मंगला, गोलू गर्ग, राजेश गुप्ता, दया गुप्ता सहित वैश्य समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन “भारत माता की जय” और “जय हिन्द” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।



