
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 मार्च। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन व योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह आज गुरुग्राम के दौरे पर होंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री जोकि गुरुग्राम के सांसद भी है, शुक्रवार सुबह 10 बजे सोहना में नगर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष को तथा 11.30 बजे गुरुग्राम के सेक्टर 34 में नगर निगम की मेयर को पदभार ग्रहण करवाने पहुंचेंगे। इसके उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री 12.15 बजे पीडबल्यूडी रेस्ट हाउस तथा दोपहर 2 बजे लघु सचिवालय में दिशा मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे।