
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 मार्च। नवरात्रों पर मीट की दुकानों को बंद रखने की मांग अब सोहना में भी उठनी शुरू हो गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा इस मांग के साथ आगे आई है। महासभा ने इसके लिए बकायदा एक पत्र लिखकर उप मंडल अधिकारी से मांग की है। नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश रावत ने उप मंडल अधिकारी सोहना को लिखे पत्र में कहा है कि नवरात्रों को देखते हुए क्षेत्र में क्षेत्र में लगने वाली मीट और नॉनवेज बिरयानी की सभी दुकानें और रेहड़ियां बंद करवाई जाएं।
सतीश रावत ने आगे कहा है कि सोहना क्षेत्र में काफी समय से बनी हुई मीट की दुकानों के लिए एक निश्चित जगह चिहिन्त कर सभी मीट की दुकानों को वहां पर लगवाया जाए। जिससे क्षेत्र में जगह-जगह बूचड़खाना ना बने और क्षेत्र की साफ-सफाई के साथ-साथ लोगों की आस्था पर भी आघात ना हो।
सतीश रावत ने उप मंडल अधिकारी से अनुरोध किया है कि हिंदू सनानत धर्म की आस्था को ध्यान में रखते हुए इस मांग को स्वीकार करें।