
सरसों के लिए जटौली मंडी, सोहना व फर्रूखनगर में बनाए गए खरीद केंद्र
मंडी में अपनी उपज को अच्छी तरह सुखा कर व साफ करके लेकर आए किसान
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 मार्च। गुरुग्राम जिले में बनाए गए खरीद केंद्रों पर सरसों की आवक निरतंर रूप से जारी है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद की जा रही है। जिले में जटौली मंडी, सोहना व फर्रूखनगर में बनाए गए खरीद केंद्रों पर अब तक 1819 किसानों से 3447.50 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है। खरीद के साथ-साथ मंडी परिसरों से 949.2 एमटी का उठान भी हो चुका है।
प्रवक्ता ने बताया कि बीती 27 मार्च की शाम तक जटौली मंडी से हैफेड ने 525 किसानों से 938.5 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉर्पाेरेशन ने सोहना में 88 किसानों से 216.4 एमटी तथा फर्रूखनगर में 49 किसानों से 230 एमटी सरसों की खरीद की। जिसके चलते जिले के जटौली मंडी में अब तक 1565 किसानों से 2736.5 एमटी, सोहना में 128 किसानों से 382 एमटी व फर्रूखनगर में 126 किसानों से 329 एमटी सरसों की खरीद की जा चुकी है।
खरीद एजेंसियों द्वारा किसानों से लगातार अपील की जा रही है कि अपनी उपज को अच्छी तरह सूखा कर और साफ कर मंडी में बिक्री के लिए लेकर आए ताकि उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। जिला प्रशासन द्वारा फसल खरीद केंद्रों पर लगातार खरीद प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है। साथ ही मंडी में आने वाले किसानों की सुविधा के भी प्रबंध किए गए हैं।