
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित कुमार), 8 अप्रैल। नगर निगम गुरुग्राम सदन की विशेष बैठक में आज सबसे कम उम्र की निर्दलीय पार्षद नेहा देवतवाल ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। पहली बार निगम में चुनकर आईं नेहा जब बोल रही थीं, तो ऐसा नहीं लग रहा था कि वे पहली बार बोल रही हैं। उन्होंने अपने वार्ड की समस्याओं को सदन में पुरजोर तरीके से रखा।
जहां सदन में कई नेता बिलकुल चुप्पी साधे बैठे थे, वहीं वार्ड 17 की निर्दलीय पार्षद नेहा देवतवाल ने अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर खुलकर बोला और सफाईकर्मियों के लिए बजट की मांग की। सीही गांव की नेहा ने खेल मैदान और खेल के बजट पर भी अपनी राय रखी। जब नेहा बोल रही थी तो सदन मंे मेजें थपथपाई जा रही थीं। निर्दलीय चुनाव लड़कर सदन में पहुंची नेहा ने चुनाव प्रचार के दौरान ही अपनी आक्रामक शैली से अलग पहचान बना ली थी।