27 केंद्रों पर आयोजित हुई CDS व NDA परीक्षा
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 अप्रैल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित CDS Exam-I 2025 और NDA & NA (I) 2025 की लिखित परीक्षाएं आज गुरुग्राम में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गईं। इन परीक्षाओं का आयोजन कुल 27 परीक्षा केंद्रों पर किया गया, जहां हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रशासन ने बताया कि कहीं से भी कोई गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि की सूचना नहीं मिली है। परीक्षाएं शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुईं।
CDS परीक्षा तीन चरणों में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक आयोजित हुई, पहला चरण सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरा चरण दोपहर 12-30 से 2.30 बजे तक और तीसरा चरण शाम 4 से 6 बजे तक हुआ। वहीं NDA & NA (I) परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई पहला चरण सुबह 10 से 12.30 बजे तक और दूसरा चरण दोपहर 2 से 4.30 बजे तक हुआ। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन का कड़ा पालन किया गया।
CDS परीक्षा में कुल 2530 नामांकित अभ्यर्थियों में से पहले पेपर (अंग्रेज़ी) में 1500 (59.29%) और दूसरे पेपर (सामान्य ज्ञान) में 1482 (58.58%) छात्र उपस्थित रहे। पेपर-III (गणित) यह केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए था जिन्होंने NDA के लिए आवेदन किया था, इसमें 1014 नामांकित अभ्यर्थियों में से कुल 582 छात्रों ने भाग लिया।
NDA & NA (I) परीक्षा दो चरणों में 20 उप-परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई। जिसमें कुल 7018 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से गणित के लिए 5329 और सामान्य योग्यता के लिए 5282 छात्र उपस्थित हुए। उपस्थिति दर क्रमशः 75.94% और 75.37% रही।
“ड्यूटी मजिस्ट्रेट-कम-पत्र वितरण अधिकारी के रूप में नियुक्त अधिकारियों ने सुबह 6 बजे लघु सचिवालय से सील बंद संवेदनशील सामग्री प्राप्त की और निर्धारित केंद्रों पर केंद्र पर्यवेक्षकों/स्थल प्रभारी को सफलतापूर्वक सौंपा।”
सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेटों ने केंद्रों पर समय से पहुंचकर न केवल प्रश्नपत्र और अन्य सामग्री का वितरण सुनिश्चित किया, बल्कि परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रूप से जमा भी कराया।