
Bilkul Sateek News
मोनालिसा फेम डायरेक्टर सनोज कुमार मिश्रा सरकार और सिस्टम से परेशान से काफी परेशान हैं। दु!ष्कर्म के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने वसीम रिजवी पर उन्हें दु!ष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। मिश्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द वसीम रिजवी के खिलाफ एक्शन लें। उन्होंने ये भी कहा कि वे सरकार व सिस्टम से काफी परेशान हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि यदि वसीम रिजवी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे अयोध्या में रामलला के दर्शन इस्लाम धर्म को अपना लेंगे।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में वीडियो शेयर करते हुए लिखा है…
प्रणाम मित्रों,
महाकुंभ से मोनालिसा को फिल्म में लिया देश ने इस निर्णय की सराहना की, लेकिन समाजवादी पार्टी के सभासद और आजम खान के पुंगू वक्फखोर वसीम रिजवी को मेरी प्रशंसा पसंद नहीं आई क्योंकि मैने उसकी असलियत लोगों को बताना शुरू किया कि मुसलमान से हिंदू होने का ड्रामा वो खुद को बचाने के लिए कर रहा है, मेरी प्रसिद्धि की जलन से सुलगता वसीम मेरी ही स्टाफ की एक लड़की को लालच देकर मेरे खिलाफ झूठा ब!लात्कार का मामला दर्ज करा कर मुझे जेल भिजवा दिया, जबकि उसपर तमाम अपराधिक मामलों के साथ ही माननीय जम्मू कश्मीर न्यायालय ने लगातार उसको गिरफ्तार कर कोर्ट में लाने का आदेश दिया है लेकिन सरकार और कानून को मजाक बनाकर वो लगातार मेरे खिलाफ साजिशों को अंजाम दे रहा है .
मैने अपना पूरा जीवन देश धर्म और सत्य को दिया है लेकिन मै सरकार और सिस्टम से परेशान हूं अगर वसीम रिजवी जैसे अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो मै श्री अयोध्या धाम जाकर इस्लाम ग्रहण करूंगा
मालूम हो कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 30 मई को दु!ष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार सनोज कुमार मिश्रा को राहत देते हुए 10 हजार रुपये की जमानत राशि पर बेल दे दी। सनोज कुमार मिश्रा ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए साथ ही कहा कि झूठे आरोपों का बढ़ता चलन समाज के लिए चिंताजनक है। डायरेक्टर सनोज कुमार मिश्रा वहीं हैं जो कुंभ मेले में वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा को फिल्म में मौका देकर चर्चा में आए थे। सनोज पर एक महिला से दु!ष्कर्म के आरोप लगाए थे, जिसके बाद 30 मार्च को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
अजय वर्मा की रिपोर्ट