
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 जुलाई। नोडल अधिकारी आरएस बाठ की टीम बुलडोजरों के साथ आज दोपहर को गुरुग्राम-फर्रुखनगर रोड पर खेटावास गांव के पास तोड़फोड़ करने पहुंची, लेकिन पुलिस फोर्स नहीं मिलने से बाठ की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि आरएस बाठ पुलिस फोर्स के लिए थाने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें पुलिस फोर्स उपलब्ध नहीं हो पाई। मालूम हो कि कुछ दिन पहले आरएस बाठ जब यहां अपनी टीम के साथ पहुंचे थे, तो उनकी तोड़फोड़ की कार्रवाई को रोकने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिसके बाद वे आज पुलिस फोर्स के साथ तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम देना चाहते थे।