
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 सितंबर। यह नजारा है गुरुग्राम की सेक्टर 46 मार्केट का। यहां पर नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने नगर निगम गुरुग्राम की टीम के साथ दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक पहली बार कड़ी कार्रवाई की। जिसके बाद इस मुख्य गलियारे को अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया। इस दौरान यहां घूम रहे 10 मवेशियों को भी पकड़ा गया है।
मार्केट में कार्रवाई पूरी करने के बाद बाठ ने कहा कि यहां पर कल तक कूड़ेदान भी लगा दिए जाएंगे और इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पार्षद और कुछ दुकानदारों ने भी निगम की टीम का साथ दिया है। बाठ ने आगे कहा कि हमें यहां पर शायद एक-दो बार आना पड़ेगा। यह मार्केट सेक्टर 31 और सेक्टर 23 के बाद सबसे अच्छा उदाहरण बनेगी। उन्होंने यहां कि पार्किंग और सड़कों की जर्जर हालत पर भी चिंता जताई और कहा कि चीजों में सुधार लाने के लिए कभी-कभी लंबी कार्रवाईयां भी करनी पड़ती है। उन्होंने यह जानकारी आरडब्ल्यूए के एक ग्रुप में शेयर की है।