Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 अक्टूबर। गुरुग्राम में गोवर्धन पूजा पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों में श्रीकृष्ण के स्वरूप गिरधारी का पूजन कर उन्हें छप्पन भोग लगाए गए। इस दौरान मंदिरों में भजन कीर्तन भी किया गया।
शहर में आज गोवर्धन पूजा पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने गोबर से गोवर्धन पर्वत का प्रतीक बनाकर उसकी पूजा-अर्चना की।
गुरुग्राम के सिद्धेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ देखते ही बनती थी। यहां पर लोगों ने गिरीराज की पूजा-अर्चन की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा हनुमान मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर और इस्कॉन मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। भक्तों ने गोवर्धन पर्वत का प्रतीक बनाकर उसके चारों ओर परिक्रमा की, भजन-कीर्तन किया और अन्नकूट भंडारे में सैकड़ों प्रकार के व्यंजन भगवान को भोग लगाए।



