Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 अक्टूबर। गुरुग्राम के कबीरभवन और प्रताप नगर में चल रही सीवरों की सफाई का। आप देख सकते हैं कि कैसे एक दिव्यांग सफाईकर्मी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के गटर में उतर कर उसकी सफाई कर रहा है। इसके अलावा उसके साथ मौजूद अन्य सफाईकर्मी भी बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के सफाई के काम में जुटे हुए हैं।
आपको बता दें कि पूरे देश में मैनुअल सीवर की सफाई पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इस खतनाक प्रथा के कारण कई सफाईकर्मी असमय ही काल के गाल में समा चुके हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सख्ती से रोक लगाई हुई है और इसका उल्लंघन करने पर अधिकारियों पर जुर्माना भी लगाया है। इसके बावजूद गुरुग्राम में कई जगहों पर सीवर की सफाई मैनुअल हो रही है।
वहीं, स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सीवरों की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होने के कारण यहां आए दिन सीवर जाम हो जाते हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए ना तो स्थानीय पार्षद ध्यान दे रहा है और ना ही गुरुग्राम नगर निगम इसकी जवाबदेही के लिए तैयार है।



