लोग बोले- ऐसा धूल-मिट्टी, खरपतवार सफाई अभियान पिछले 10 साल में पहली बार देखा, मजबूत नेतृत्व में जमीनी स्तर पर हो रही प्रगति देखकर अच्छा लगा
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 नवंबर। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा चलाए जा रहे मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान को लेकर शहरवासियों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं लगातार मिल रही हैं। नागरिकों ने निगम की स्वच्छता टीमों द्वारा सडक़ों से धूल-मिट्टी हटाने, कूड़ा व खरपतवार साफ करने के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में पहली बार इतनी प्रभावी सफाई व्यवस्था देखी जा रही है।
नागरिकों का कहना है कि ऐसे कुछ और अभियान और नियमित झाड़ू-सफाई से शहर की सूरत में उल्लेखनीय सुधार होगा। लोगों ने नगर निगम की मजबूत नेतृत्व टीम और जमीनी स्तर पर हो रही सक्रियता की भी प्रशंसा की। सोशल मीडिया एक्स पर नितिन नामक यूजर ने लिखा, ‘सेक्टर-40 में इस तरह की कार्रवाई की बहुत जरूरत थी। अनुरोध है कि ऐसे प्रयास नियमित रूप से जारी रहें। कुछ इलाकों में अब भी अधिक निगरानी की आवश्यकता है, यदि कहा जाए तो हम भी सहयोग करने को तैयार हैं।’ सपना सिंह नामक यूजर ने लिखा, ‘मजबूत नेतृत्व द्वारा जमीनी स्तर पर हो रही प्रगति को देखना शानदार है।’ संजय नामक यूजर ने लिखा, ‘पिछले दस वर्षों में पहली बार इस तरह की धूल-मिट्टी सफाई देखी है। ऐसे कुछ और अभियान और नियमित सफाई से बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे।’
कई लोगों ने सफाई कर्मचारियों की मेहनत को भी सराहा। प्रदीप नामक यूजर लिखते हैं, ‘मैंने आज यात्रा के दौरान सफाई प्रक्रिया देखी, टीम बहुत मेहनत कर रही थी।’ नगर निगम गुरुग्राम और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए शहरवासियों ने कहा कि ‘यह पहल मिशन स्वच्छ गुरुग्राम के तहत स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर गुरुग्राम बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।’
मंगलवार को स्वच्छता टीमों ने दिल्ली पब्लिक स्कूल के नजदीक, एसपीआर, शहीद मेजर विकास मार्ग, हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक, झाड़सा रोड, उमंग भारद्वाज चौक से हीरो होंडा चौक, शोभा सिटी रोड, बख्तावर चौक से सुभाष चौक, सिग्नेचर टावर चौक, ओल्ड व न्यू रेलवे रोड सहित अन्य क्षेत्रों में मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम के तहत धूल-मिट्टी, कचरा, सीएंडडी व प्लास्टिक वेस्ट सहित खरपतवार की सफाई की। संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव व संयुक्त आयुक्त रविंद्र मलिक अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहे तथा अभियान की निगरानी करने के दौरान स्वच्छता कर्मियों का हौसला बढ़ाया।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि स्वच्छ परिवेश से न केवल शहर सुंदर बनता है, बल्कि नागरिकों का स्वास्थ्य और जीवनस्तर भी बेहतर होता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि आइए, हम सब मिलकर गुरुग्राम को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा, प्लास्टिक व सीएंडडी वेस्ट ना डालें और अगर कोई डालता है, तो उसे ऐसा न करने के लिए समझाएं। सामाजिक भागीदारी व सहयोग से गुरुग्राम स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनेगा।



