Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (योगेश सैनी), 4 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने प्रताप नगर में मेंहदी पार्क नजदीक गली में सोये एक कुत्ते को मारने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नई बस्ती में रहने वाले इन आरोपियों में से एक नाबालिग है। वहीं, नई बस्ती में रहने वाले लोगों का कहना है कि जिस कुत्ते को मारा गया है वह ना केवल पागल था बल्कि उसने दो पिल्लों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था, जिसमें से एक पिल्ले की तो उसने गर्दन तक उखाड़ डाली थी। यहीं नहीं उसने कई लोगों को भी काटा था। ऐसे में अपने छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना पड़ा।
1 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने बताया कि एक महिला ने पुलिस थाना न्यू कॉलोनी को कल एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि 2 नवंबर को नजदीक मेंहदी पार्क प्रताप नगर में गली में सोए हुए एक कुत्ते को अज्ञात बाई व गाड़ी में सवार व्यक्तियों द्वारा रोड़ से चोट मारकर हत्या कर दी। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना न्यू कॉलोनी में मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस थाना न्यू कॉलोनी ने कार्रवाई करते हुए इस मामले 4 आरोपियों को आज पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान कुलभूषण (उम्र-44वर्ष), देव कुमार (उम्र-18 वर्ष, शिक्षा -12जी) और हिमांशु (उम्र-22 वर्ष) निवासी नई बस्ती जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि कुलभूषण गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करता है। सारे आरोपी एक ही परिवार के हैं और आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले उस कुत्ते ने आरोपी कुलभूषण को काट लिया था, जिसके चलते उसने अपने बेटे देव कुमार और हिमांशु व अन्य के साथ मिलकर पत्थर, डंडों से कुत्ते को मारा। और उसकी लाश को कूड़े में फैंक दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



