Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 नवंबर। प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गर्ग के निर्देशानुसार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। गुरुग्राम के हेतरी हाउस में हुई इस बैठक की अध्यक्षता निदेशक (ऑपरेशन) विपिन गुप्ता ने की।
बैठक में पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति, लंबित नए कनेक्शनों का निर्गम, नए एपी (कृषि) कनेक्शनों का निर्गम, खतरनाक लाइनों को हटाने संबंधी प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें सभी ऑपरेशन सर्कल में किए जा रहे विकास कार्य बारे विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में नए कनेक्शन जारी करने संबंधी समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ने तह समय सीमा के अंतर्गत ही कनेक्शन जारी करने हैं। राइट टू सर्विस एक्ट के तहत देरी करने पर अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। नए कनेक्शन मेट्रोपॉलिटन सिटी में 3 दिन, नगर पालिका क्षेत्र में 7 दिन, गांव में 15 दिन, कई क्षेत्रों में एक माह, अन्य क्षेत्रों में भी निर्धारित दिनों एवं माह में जारी करने के आदेश दिए गए।
उन्होंने कहा कि उप मंडल अधिकारी सभी लंबित घरेलू एवं गैर-घरेलू श्रेणी के कनेक्शन 7 दिनों के भीतर जारी करें। अन्य श्रेणी के कनेक्शन 30 नवंबर 2025 तक जारी कर दिए जाएं।
बैठक में मुख्य अभियंता ऑपरेशन दिल्ली वीके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता ऑपरेशन गुरुग्राम एक श्यामवीर सैनी, गुरुग्राम दो मनोज यादव, नारनौल के जोगेंद्र हुड्डा, रेवाड़ी के प्रदीप चौहान, पलवल के रंजन राव सहित गुरुग्राम के कार्यकारी अभियंता, जनसंपर्क अधिकारी संजय चुघ तथा संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से शामिल हुए।
बैठक में हिसार जोन के मुख्य अभियंता ऑपरेशन राजेंद्र सभरवाल सहित ऑपरेशन जोन के अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, एक्सईएन आईटी विक्रांत सांगवान तथा संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।



