Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 नवंबर। कैनरा सिंडिकेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के दूसरे जीवन प्रमाण पत्र कैंप का अंतिम दिन 20 नवंबर को होगा।
रीजनल सेक्रेटरी विजय अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन के पहले तीन दिवसीय जीवन प्रमाण पत्र कैंप के आयोजन के बाद दूसरा दो दिवसीय कैंप आज वैश्य समाज धर्मशाला में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 तक आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि कैंप का कल आखिरी दिन है। जो कर्मचारी किसी वजह से कैंप में नहीं आ पाए हैं वे कल आकर इस कैंप का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कैंप में किसी भी विभाग या ट्रेजरी, ईएफपीओ से पेंशन पाने वाले पुरुष और फैमिली पेंशनर्स इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।



