
तय समयसीमा में शिकायतों का निपटारा करें थाना प्रभारी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 मई। गुरुग्राम पूर्व पुलिस उपायुक्त आईएएस गौरव राजपुरोहित ने थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को आने वाले सभी शिकायकर्ताओं को शिकायत की रसीद देने का आदेश दिया, साथ ही कहा कि रसीद नहीं एि जाने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने साथ ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि थाना प्रभारी तय समयसीमा में शिकायतों का निपटान करें।
उपायुक्त आईएएस गौरव राजपुरोहित ने आज क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए अपराधों का मूल्यांकन करके उनका निवारण व रोकथाम तथा अपराधियों की पहचान, उनकी गिरफ्तारी के बारे में विचार-विमर्श करते हुए लंबित मामलों व शिकायतों का निपटारा करने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने मादक पदार्थों के सेवन के दुष्पपरिणामो एवं अवैध नशा व्यापार के प्रति लोगों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी देकर जागरूक करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पिछले महीने में अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को उचित इनाम व प्रशंसा पत्र देने के बारे में भी निर्देश दिए।
उपायुक्त में बैठक में सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्जों को अपने-अपने थानों की चोरी की वारदातों को कम कराने के लिए कैमरे लगवाने तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों को चिन्हित करके वहां पर पुलिस गश्त व पेट्रोलिंग बढ़ाने व सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने मॉल, बस स्टैंड व रेवले स्टेशन इत्यादि पर उचित पुलिस बल तैनात करने और शाम के समय सभी प्रभारियों को अपनी टीमों के साथ गश्त करना सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने थानों व चौकियों के रिकॉर्ड का अवलोकन करते हुए वहां पर लिंबित अभियोग/परिवाद (शिकायत) को बिना किसी देरी के निपटारा करने के आदेश दिए गए व इस संबंध में थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों द्वारा कार्यवाही की समीक्षा रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए गए।
पुलिस उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को महिला व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों को अत्यंत संवेदनशील बताते हुए उनको एक महीने के अंदर निपटाने व कार्यवाही करने के आदेश दिए।
जिन अभियोगों में गिरफ्तारी की जा चुकी है, उन अभियोगों के चालान तैयार करके उन्हें न्यायालय में पेश करके समय पर निपटारा करने वा लंबित न रखने व नियमित रूप से अपडेट करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से प्राप्त हुई शिकायतें, थाने में प्राप्त शिकायतें, हर समय पोर्टल पर, ऑनलाइन माध्यमों से प्राप्त शिकायतों व अन्य विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करके उनका निपटारा करने के उपायुक्त महोदय द्वारा सख्त आदेश दिए गए, ताकि आमजन को असुविधा का सामना ना करना पड़े।
पुलिस उपायुक्त ने पुलिस से आमजन व पीड़ित के साथ अच्छा व्यवहार व उनकी हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया।
पुलिस उपायुक्त इस मीटिंग के दौरान दिए गए सभी आदेशों व दिशानिर्देशों की पालना दृढ़ता से करने व इन्हें तत्परता से लागू करने के आदेश दिए। मीटिंग में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों ने दिए गए सभी आदेशों व दिशानिर्देशों की पूर्ण रूप में पालना करने तथा अपनी ड्यूटी का निर्वहन सच्ची निष्ठा, सतर्कता व ईमानदारी से करने का वायदा किया।