Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जनवरी। गुरुग्राम में लोगों ने नए साल का आगाज बड़े ही उल्लास के साथ किया गया। रात को घड़ी की तीनों सुईयां 12 पर पहुंची पूरा आसमान आतिशबाजी की रोशनी से नहा उठा। हर तरफ Happy New Year की हर उल्लास से भरी गूंजे सुनाई देने लगी। घर हो, सड़क हो, क्लब हो या होटल हर जगह जश्न का माहौल दिखा।
साइबर हब, एमजी रोड और सेक्टर 29 जैसे हॉट स्पॉट्स पर युवाओं की भीड़ ने अलसुबह तक पार्टी की, डांस किया और आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। शहर के प्रमुख इलाकों में चहल-पहल रात भर जारी रही, जहां डीजे की धुनों पर लोग झूमते नजर आए।
इस बार नए साल के जश्न के लिए शहर में 500 से ज्यादा जगहों पर सेलिब्रेशन कार्यक्रम आयोजित हुए। पब, क्लब, रेस्टोरेंट और रूफटॉप पार्टियों में हजारों लोग जुटे। साइबर हब और सेक्टर 29 में तो भीड़ इतनी थी कि पैर रखने की जगह नहीं थी। यहां लाइट्स, म्यूजिक और क्राउड की एनर्जी ने माहौल को और रोमांचक बना दिया।
सेक्टर 29 के पॉपुलर वेन्यू जैसे डाउनटाउन, न्यू यॉर्क स्ट्रीट और अन्य क्लब में स्पेशल न्यू ईयर ईवेंट हुए, जहां अनलिमिटेड ड्रिंक्स, लाइव परफॉर्मेंस और मिडनाइट काउंटडाउन ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। एमजी रोड पर भी युवा ग्रुप्स में घूमते और सेल्फी लेते दिखे। सेक्टर 29 लेजर वैली ग्राउंड में पंजाबी सिंगर बी प्राक का लाइव शो में भीड़ उमड़ी।
सेक्टर 29 लेजर वैली ग्राउंड में पंजाबी सिंगर बी प्राक का लाइव शो में भीड़ उमड़ी।
जश्न के साथ-साथ पार्टी के साइड इफेक्ट्स भी सामने आए। शराब के नशे में कुछ युवा झगड़ा करते नजर आए, तो कुछ धुत होकर सड़क पर गिर पड़े। कई जगहों पर दोस्तों को संभालकर ले जाते लोग दिखे, जबकि कुछ ने पुलिसवालों से मदद मांगी या छोड़ देने की रिक्वेस्ट की।
पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ड्रिंक एंड ड्राइविंग को लेकर चेकिंग की और कई मामलों में कार्रवाई की। पुलिस ने पहले ही 5400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी, खासकर इन हॉट स्पॉट्स पर। ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर पार्किंग और ड्रिंक एंड ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस की चेतावनी दी गई थी।



