
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 मार्च। ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों के समानांतर विकास कार्यों के लिए हरियाणा सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के क्रम में रेवाड़ी व भिवानी जिले में विभिन्न गांवों में सौर स्ट्रीट लाइट लगाने, पुस्तकालय और ओपन जिम सुविधाओं के निर्माण के लिए हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट ने वानफेंग एल्युमीनियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। लघु सचिवालय स्थित सीएसआर कार्यालय में हुए एमओयू के दौरान वानफेंग संस्थान की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऐ जीहोंग व सहायक एमडी वरुण नारंग मौजूद थे।
सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में ग्रामीण विकास को गति देने के लिए निरन्तर सार्थक प्रयास कर कॉरपोरेट संस्थाओं का सहयोग ले रही है। इन्ही प्रयासों के तहत वानफेंग एल्युमीनियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रेवाड़ी व भिवानी जिले में स्ट्रीट लाइट लगाने सहित ग्रामीण शैक्षणिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुस्तकालय जैसी सुविधाएं मुहैया कराने में विशेष सहयोग करेगी। उन्होंने बताया कि समझौता ज्ञापन के तहत उक्त दोनों जिलों में आमजन में स्वास्थ्य जागरूकता लाने के उद्देश्य से ओपन जिम का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि वांगफेंग एल्युमीनियम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने हरियाणा में सीएसआर गतिविधियों/पहलों को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए सीएसआर के तहत युवा पेशेवरों/व्यक्तियों के कौशल विकास के लिए हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट को सहायता और समर्थन प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की है।