
भाजपा की टिकट पर यह चुनाव मैं नहीं बल्कि गुरुग्राम की जनता लड रही है- राज रानी मल्होत्रा
पंजाबी महासभा द्वारा सेक्टर-10ए में आयोजित कार्यक्रम में मेयर प्रत्याशी राज रानी के समर्थन में मांगे वोट
चुनाव के बाद अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याओं का होगा समाधान- राव नरबीर सिंह
पंजाबी महासभा के कार्यक्रम में 36 बिरादरी ने दिया मेयर प्रत्याशी राज रानी को समर्थन
मेयर प्रत्याशी को लड्डुओं से तोलकर गरीबों में बांटे
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 फरवरी। सेक्टर-10 की पंजाबी महासभा की तरफ से जनसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ललित कुमार और चुघ ने की। इसमें समस्त 36 बिरादरी ने अपना पूर्ण समर्थन भाजपा की मेयर प्रत्याशी राज रानी मल्होत्रा और स्थानीय पार्षद प्रत्याशी अजीत यादव को दिया। बिरादरी की तरफ से 65 किलो लड्डू से राज रानी मल्होत्रा को तोला गया और इन लड्डुओं को गरीबों में बांटा गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर की उपस्थिति रही।
राव नरबीर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बजट सत्र के बाद जनता के बीच आकर न केवल उनका शुक्रिया अदा करूंगा बल्कि अधिकारियों को साथ लाकर समस्याओं का भी समाधान करूंगा। उन्होंने कहा कि आज मैं यहां पर भाजपा प्रत्याशी राज रानी मल्होत्रा और अजीत यादव के पक्ष में वोट की अपील करने आया हूं। उन्होंने कहा कि तिलक राज मल्होत्रा संघ में रहे हैं। राज रानी मल्होत्रा को हम सभी मिलकर गुरुग्राम नगर निगम की मेयर बनाएंगे और जो काम अब तक आपके नहीं हो सके वह सभी काम राज रानी पूरे कराएंगी।
उन्होंने जनता से अपील की है कि जिस तरह से बादशाहपुर विधानसभा से मुझे जिताया था उससे भी ज्यादा वोटों से राज रानी मल्होत्रा को जिताना है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वह स्वयं पार्षद और मेयर को साथ लेकर आएंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ उम्मीदवार कहते हैं कि वह गुरुग्राम को सिंगापुर बनाएंगे, लेकिन हम कहते हैं कि हम गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर गुरुग्राम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम गुरु द्रोण की धरती है। इसे स्वच्छ और सुंदर गुरुग्राम बनाएंगे। गुरुग्राम को सुंदर बनाने के लिए हर व्यक्ति की भागीदारी निभानी होगी। सबसे पहले हमें पॉलीथीन का उपायोग बंद करना होगा।
मेयर प्रत्याशी राज रानी मल्होत्रा ने कहा कि जिस तरह से जनता मुझे समर्थन दे रही है उसकी मैं आभारी रहूंगी। भाजपा की टिकट पर मैं चुनाव नहीं लड रही बल्कि गुरुग्राम की जनता चुनाव लड रही है। इस चुनाव में जीत कर आने के बाद जनता की सेवा की जाएगी। सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
वहीं, मेयर प्रत्याशी राज रानी के पति तिलक राज मल्होत्रा ने कहा कि लोगों ने जो उनका स्वागत किया उसका वह धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस बार नगर निगम में भी कमल खिलेगा।