Image source : social media
प्रधानाचार्या सोनिका तक्षक की अध्यक्षता में सुबह 10:30 बजे कैंपस इंटरव्यू होगा
आईटीआई पास व फाइनल छात्रों के लिए अप्रेंटिशिप/प्लेसमेंट का अवसर
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 जनवरी। निदेशालय कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, पंचकूला के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोहना में प्रधानाचार्या सोनिका तक्षक की अध्यक्षता में 28 जनवरी को प्रात: 10:30 बजे एक जॉब मेला/कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 4 विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां अपनी जरूरतों के हिसाब से फिटर, मशीनिस्ट आदि व्यवसायों के लिए आईटीआई पास शुदा व फाइनल परीक्षा देने वाले छात्रों की अप्रेंटिशिप/प्लेसमेंट के लिए चयन करेंगी। उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी अपना बायो डेटा तथा अन्य सभी संबंधित दस्तावेज जैसे शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आईटीआई पास का प्रमाण-पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि साथ लेकर आए।



