विधायक तेजपाल तंवर ने खिलाड़ियों को दी बधाई
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 नवंबर। हरियाणा स्टेट ओलंपिक प्रतियोगिता में दमदमा क्षेत्र के कयाकिंग एवं कैनोइंग खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 5 से 7 नवंबर तक सुखना लेक चंडीगढ़ में आयोजित हुई, जहाँ खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विधायक तेजपाल तंवर ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ी लगातार प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत, लगन और अनुशासन ही सफलता की वास्तविक पहचान है, और हमारे युवा इन मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, जो सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, सुविधाओं और प्रोत्साहन के लिए आगे भी हरसंभव सहायता प्रदान की जाती रहेगी, ताकि वे भविष्य की प्रतियोगिताओं में और भी बेहतरीन परिणाम हासिल कर सकें।
यह प्रदर्शन विकास एवं खेल प्रोत्साहन सेवा समिति सोहना के तत्वाधान में दमदमा झील पर संचालित कयाकिंग व कैनोइंग नर्सरी के खिलाड़ियों द्वारा किया गया। इस नर्सरी के प्रधान श्योराज खटाना, संरक्षक ऋषिराज जंगी एवं कोच जयदीप ने बताया कि कुल 35 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अधिकांश स्पर्धाओं में पदक जीतकर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना दिया।
C1 200 मीटर वर्ग में रविन्दर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं C4 500 मीटर स्पर्धा में मयंक, संदीप, रविन्दर और क्षितिज की टीम ने बेहतरीन तालमेल और गति का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। K1 श्रेणी में संजना ने भी पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
नन्दनी, शिवानी, संजना, आंचल, मनीषा, नेहा, राधिका, प्रियंका, प्रतिभा, खुशबू, शीखा, तन्नू, चंचल, राधिका चौहान और पावनी ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतरीन परिणाम हासिल किए।
इन खिलाड़ियों ने 1000 मीटर रेस में K1, K2, K4 एवं C4 श्रेणी में सिल्वर मेडल तथा C2 श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
इसी प्रकार 500 मीटर स्पर्धा में K1, K2, K4 में सिल्वर मेडल, जबकि C1 और C4 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया गया। 200 मीटर स्पर्धा में भी खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखते हुए K1, K2, K4 में सिल्वर और C2 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। सबसे खास बात यह रही कि Dragon-10 Seater 500 मीटर रेस में लड़कियों की टीम ने ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर दमदमा क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
लड़कों ने भी प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट पदक अपने नाम किए। 1000 मीटर स्पर्धा में C4 टीम ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि C1 और C2 श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए।
500 मीटर रेस में K4 टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किया, वहीं C1 और C2 इवेंट में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किए। 200 मीटर रेस में लड़कों की टीम ने C2 और C4 दोनों श्रेणियों में सिल्वर मेडल हासिल कर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त Dragon-10 Seater Boys की टीम ने 500 मीटर और 200 मीटर दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीते।



