गुरुग्राम, 08 फरवरी। ए/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के उप. कमांडेंट सुनील कुमार के नेतृत्व में परिचित अभ्यास के क्रम में दूसरे दिन पुलिस लाइन, गुरुग्राम में सहायक पुलिस आयुक्त नवीन शर्मा व पुलिस जोन पश्चिम के पुलिस थानों के प्रभारियों से मुलाकात की और थाना क्षेत्रों के संबंध में विभिन्न अहम जानकारियां प्राप्त कीं।
इस दौरान थाना इलाके के वरिष्ठ लोगों, समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से रूबरू होकर पूर्व में घटित हुए दंगों, क्षेत्र के संवेदनशील व अति-संवेदनशील इलाकों व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके अलावा आमजन से भविष्य में संभावित दंगों के बारे में व अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की। सुनील कुमार ने बताया कि परिचित अभ्यास का उद्देश्य क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना, जनता में वर्दी के प्रति विश्वास बढ़ाना व जनता को भयमुक्त करने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, लोगों का मनोबल बढ़ाने एवं क्षेत्र में नागरिकों को कर्तव्यों को निर्वहन करने के लिए प्रेरित करना है। इस अभ्यास के दौरान सुभाष चंद्र मीणा (सहा.कमांडेण्ट), निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, गुरुग्राम की पश्चिम पुलिस जोन के पुलिस थानों के प्रबंधकों व 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तथा स्थानीय पुलिस थानों की पुलिस की टीमों ने भाग लिया।



