file photo source: social media
गुरुग्राम , 08 फरवरी। पुलिस टीम ने चोरी के आरोप में सेक्टर-65 से एक युवक को गिरफ्तार किया, उससे कार, लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, मोबाइल फोन का चार्जर, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एडमिन कार्ड, चेक बुक व स्टैंप बरामद किए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने 5 फरवरी को पुलिस चौकी एसपीआर रोड में शिकायत दी कि एसपीआर रोड स्थित सूरज स्कूल को पास से उसकी गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें से लैपटॉप, कागजात व अन्य सामान चोरी कर लिए। शिकायत पर थाना बादशाहपुर में मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। अपराध शाखा सेक्टर-31 पुलिस टीम ने सेक्टर-65 से एक युवक को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान हरिप्रसाद निवासी गांव मसरी जिला अलवर राजस्थान हाल निवासी वाटिका कुंज भोंडसी, गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम ने उससे चोरी की लैपटॉप, लैपटॉप चार्जर, मोबाइल फोन का चार्जर, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एडमिन कार्ड, चेक बुक व स्टैंप बरामद किए।



