
ब्रह्मदत्त ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल उत्सव
छात्रों के सर्वांगीण व चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 फरवरी। ब्रह्मदत्त ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कल मस्ती, रोमांच, उमंग व उत्साह देखने को मिला। मौका था ‘सिनर्जी – द स्पोर्ट्स फेस्ट’ 2024-2025 का। फेस्ट में नर्सरी से 5वीं तक के छात्रों ने भाग लिया।
अनुशासन के साथ आगे बढ़ना, अपने लक्ष्य पर पहुंचना और एक स्वस्थ प्रतियोगिता का विकास करना ही इस उत्सव का उद्देश्य था। कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स की निदेशक डॉ. सरोज सुमन गुलाटी ने किया।
देशभक्ति की भावना से पूरित बैंड की ध्वनि पर कदमताल करते हुए चारों सदनों के छात्रों ने एक सकारात्मक माहौल तैयार किया। अनेकता में एकता की भावना से अभिभूत नृत्य और गायन द्वारा विद्यार्थियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. त्रिलोक सिंह बिष्ट ने मुख्य अतिथि के साथ ही अभिभावकों का स्वागत किया और अभिभावकों को बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में खेल के महत्व के बारे में बताते हुए खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताया।
सिनर्जी में स्प्रिंट रन, बॉल बैलेंस रिले, इंटर-हाउस रिले रेस, कैटरपिलर रेस और बॉल रश रेस सहित कई प्रतिस्पर्धी और मजेदार गतिविधियां शामिल थीं। इसके अलावा, विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने टाई द टाई रेस और मटकी रेस जैसे आकर्षक कार्यक्रमों में भाग लिया, जिसको देखकर खुशी से बच्चों के चेहरे खिल गए। एक मजेदार और रोमांचक अभिभावकों की दौड़ भी आयोजित की गई, जहां अभिभावकों ने अपने उत्साह और सहयोग की भावना का प्रदर्शन किया, जिससे कार्यक्रम का माहौल जीवंत हो गया। ‘आगे बढ़ते भारत के लिए उभरते हुए खिलाड़ियों की आवश्कता है‘ आयोजित प्रतियोगिताओं में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में भारतीय हॉकी टीम के प्रतिष्ठित सदस्य यशदीप सिवाच और गुरुग्राम डिवीजन के खेल उप निदेशक गिर्राज सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विद्यार्थियों के कौशल को देखकर अतिथिगण अत्यधिक प्रसन्न हुए और छात्रों के उत्साह, खेल कौशल, दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करते हुए एक प्रेरक भाषण दिया जिसमें आगे बढ़ कर खेल के क्षेत्र में अनंत संभावनाओं को तलाशने की अभिप्रेरणा थी।
‘सिनर्जी – स्पोर्ट्स फेस्ट’ सम्मिलित सहयोग, खेल भावना और स्कूल भावना से भरा एक यादगार दिन था। प्राथमिक कथा की विंग प्रभारी मीनाक्षी मल्होत्रा ने उत्सव की उत्कृष्ट सफलता के लिए अपने सहयोगी अध्यापक व अध्यापिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।