
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 जून। सीटीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 1 जनवरी 2026 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर किया जाएगा। इसके अलावा जहां-जहां जरूरत होगी वहां नए बीएलओ नियुक्त किए जाएंगे।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के बाद उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र 76-बादशाहपुर में 155 मतदान केंद्र है। रेशनेलाइजेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन बूथों के लिए बीएलओ की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी/जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम को उनके अधीन सभी राजकीय विद्यालयों में कार्यरत नियमित स्टॉफ की सूची मांगी हुई है। सूची अनुसार बीएलओं नियुक्ति का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से तारीख व समय निर्धारित कर राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी।
सीटीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि 76 बादशाहपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय स्तर के मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा दिनांक 9 व 10 जून 2025 को पूर्ण करा दिया गया है। बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजरों को भी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों व प्रशिक्षित बीएलओ सुपरवाइजरों द्वारा प्रशिक्षण बीएलओं की नियुक्ति होने उपरांत दिलवाया जाएगा। बीएलओ नियुक्त होते की ई.आर.ओ. नेट बीएलओ अपडेट कर जाते हैं और भविष्य में भी बीएलओ नियुक्ति उपरान्त ई. आर.ओ. नेट पर बीएलओं अपडेट कर दिए जाएंगे।
बीएलओ को सीईओ और ईसीआई के सोशल मीडिया अकाउंट ज्वाइन करने के निर्देश
सीटीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि सभी बीएलओ को सीईओ हरियाणा और ईसीआई के सोशल मीडिया अकाउंट को ज्वाइन करने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने लोक संपर्क विभाग को निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं से जुड़ी जानकारियों व गतिविधियों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।