
हरियाणा भवन में बैठक का आयोजन
मुख्यमंत्री सैनी के साथ मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत भी पहुंचे
निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन पर मंथन
नई दिल्ली, 11 फरवरी। हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर दिल्ली के हरियाणा भवन में भाजपा नेताओं के बीच मंथन चल रहा है। बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद हैं। बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राव इंद्रजीत भी पहुंचे। बैठक में निकाय चनाव को लेकर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। बैठक में अरविंद शर्मा, ओपी धनकड़, सुनीता दुग्गल, सतीश पुनिया, सुरेंद्र नागर, राम चंद्र जांगरा, सुधा यादव और रामबिलास शर्मा भी मौजूद हैं।