Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 27 नवंबर। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर पलवल जिले में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले चार दिवसीय गीता जयंती महोत्सव को भव्य और अलौकिक रूप देने के उद्देश्य से संबंधित विभागाध्यक्ष, सामाजिक संस्थाओं व संगठनों, स्कूल-कॉलेज और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए जिम्मेदारियों सौंपी और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आपस में मिलकर गीता जयंती महोत्सव को सफल बनाएं।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें हवन यज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीता सेमिनार, प्रदर्शनी, झांकियां, नगर शोभा यात्रा आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगे। उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय गीता महोत्सव में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से सरकार की अंत्योदय उत्थान और जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के दौरान स्कूलों और विद्यालयों में गीता पर आधारित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद इनाम दिया जाएगा। इसके साथ महोत्सव में प्रतिभागिता और सहभागिता करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि गीता जयंती महोत्सव के दौरान पहले दिन शुक्रवार 28 नवंबर को गीता के महत्व पर व्याख्यान दिए जाएंगे। शनिवार 29 नवंबर को गीता जयंती समारोह का शुभारंभ हवन व गीता पूजन और शंखनाद के साथ किया जाएगा, रविवार 30 नवंबर को जिले में गीता पर आधारित नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी अपनी भागीदारी कर झांकियां निकालेगी। सोमवार 1 दिसंबर को ग्लोबल चेंटिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा गीता के श्लोकों का उच्चारण किया जाएगा। पुरस्कार वितरण और दीप दान के साथ जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का समापन होगा।



