गुरुग्राम, 27 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने दिनदहाड़े कुल्हाड़ी, डंडों व पत्थरों से डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमला करने के मामले में 5 युवाओं को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता और आरोपी एक-दूसरे को आपस में जानते हैं। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और वायरल हो गई थी।
26 वर्षीय डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमला 22 नवंबर को सेक्टर 10 में हुआ था। अपराधी जानलेवा हमले के बाद युवक को मरा हुआ समझ कर वहीं छोड़कर फरार हो गए थे। बुरी तरह से घायल डिलीवरी बॉय अभिषेक को पहले सेक्टर दस स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था। वहां से उसे रैफर कर दिया गया था और उसे सेक्टर 78 रामपुरा चौक स्थित मैट हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था। अभिषेक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह सेक्टर-10 में डिलीवरी बॉय का काम करता है। सेक्टर-10 में 22 नवंबर की दोपहर को उसने अपनी बाइक स्टार्ट ही की थी, तभी एक टाटा टिआगो कार ने उसको टक्कर मार दी और उसमें व 2 बाइकों पर सवार करीब 9 से 10 लङ़कों ने उसपर जान से मारने की नियत से डंडो, कुल्हाङियों व ईंटों से हमला कर दिया। जब वह बुरी तरह से लहु-लुहान हो गिर गया तो वे वहां से भाग गए। इस वारदात की सूचना पाकर उसका भाई मौके पर पहुंचा और सरकारी अस्पताल ले गया, जहां से उसको रैफर कर दिया गया। पुलिस थाना सेक्टर-10 ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अपराध शाखा सेक्टर-40 प्रभारी ललित कुमार की टीम ने इस मामले में 4 आरोपियों को कल होडल, पलवल से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ जिंदल निवासी शक्ति पार्क गली नंबर-2 गुरुग्राम, निकेश कुमार निवासी गांव नंदरामपुर बॉस जिला रेवाड़ी, रोहित राघव निवासी गली नंबर-5 शक्ति पार्क गुरुग्राम और अनिकेत उर्फ मोंटी निवासी गांव सोना जिला ऐटा (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी ओम नगर गुरुग्राम के रूप में हुई।
प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी और अभिषेक आसपास में ही रहते हैं और एक-दूसरे को जानते हैं। अभिषेक ने एक झगड़े के दौरान रोहित उर्फ जिंदल के पिता को गालियां दे दी थी। जिसकी रंजिश रखते हुए रोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर अभिषेक पर जानलेवा हमला किया था। इससे पहले इस मामले में 24 नवंबर को एक अन्य आरोपी योगेश उर्फ निक्कू को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अब तक कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
आगामी कार्रवाई के लिए सभी आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपियों से उनके अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछाताछ करते हुए अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
Video: गुरुग्राम में बेखौफ अपराधियों का तांडव, कुल्हाड़ी, डंडों व पत्थरों से युवक को किया अधमरा



