
चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक (एडमिट कार्ड) 18 फरवरी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bseh.org.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने जानकारी दी कि यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि पाई जाती है या किसी कारणवश अनुक्रमांक रोका गया है, तो संबंधित विद्यार्थी और विद्यालय मुखिया 22, 23 और 26 फरवरी को भी, अवकाश के बावजूद, बोर्ड कार्यालय में जाकर सुधार करवा सकते हैं। इसके लिए मूल रिकॉर्ड और सत्यापित प्रति के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं शुरू होने के बाद फोटो और हस्ताक्षर से संबंधित किसी भी प्रकार की शुद्धि संभव नहीं होगी। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड की सभी जानकारी पहले ही जांच लें।
शुद्धि और अन्य प्रक्रियाओं के लिए बोर्ड कार्यालय की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) शाखा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी। सभी संबंधित परीक्षार्थी एवं विद्यालय प्रमुख आवश्यक दस्तावेजों के साथ व्यक्तिगत रूप से बोर्ड कार्यालय पहुंच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करें।