file photo source: social media

file photo source: social media
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुई बाइक भी बरामद कर ली है।
पीड़ित ने 3 नवंबर 2024 को थाना सेक्टर-10, गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई थी कि गली नंबर-8, कादीपुर इंडस्ट्रियल एरिया से उसकी बाइक अज्ञात शख्स द्वारा चोरी कर ली गई। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गुरुग्राम पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 20 फरवरी 2025 को आरोपी को आर.के. पुरम, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमर कुमार पासवान के रूप में हुई है, जो जे.जे. कैंप 83, आर.के. पुरम, साउथ वेस्ट दिल्ली का निवासी है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुई बाइक बरामद कर ली है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी पहले भी ऐसी किसी वारदात में शामिल था या नहीं। गुरुग्राम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।


